कनाड़ा से भारत आये विश्व विख्यात कवि एवं साहित्यकार प्रो.सरन घई (विश्व हिंदी संस्थान ,कनाड़ा) के सम्मान में एक सुन्दर लघु काव्य गोष्ठी का आयोजन कल शाम “युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच” के अध्यक्ष एवं साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय ने अपने निवास स्थान पर आयोजित की ,जिसमें ट्रू मीडिया की साहित्यिक संपादिका डॉ.पूनम माटिया.एवं डॉ पुष्पा जोशी ,कवि पत्रकार संजय कुमार गिरि युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच” के महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने भाग लिया। लगभग दो घंटे तक चली इस गोष्ठी में सभी प्रो सरन घई की अध्यक्षता में सभी साहित्यकारों एवं कवियों ने भरपूर कविता पाठ किया.काव्य रसास्वादन के इन पलों को सभी अपने हृदय में संजो कर ले गए. | इस सुअवसर पर प्रो. सरन घई जी को भारत के उनके इस प्रवास के समापन पर कनाड़ा के लिए विदाई दी गई और मंगल यात्रा की कामना की | उन्हें भारतीयता के प्रतीक स्वरूप देश की पावन माटी भेंट की गई | पुस्तकों के आदान -प्रदान का कार्यक्रम हुआ |