दिनांक 28/01/2017 को ‘नवान्कुर साहित्य सभा’ ने ‘दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी’ चाँदनी चौक में अपनी मासिक ‘युवा काव्य गोष्ठी’ का आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और कवि डॉ बी एल गौड़ जी ने की । अतिथि कवियों में डॉ पूनम माटिया जी, अनिमेश शर्मा जी तथा डॉ पन्नालाल जी रहे । संचालन श्रीमती साधना शर्मा गीत ने और संस्था के महासचिव श्री कालीशंकर सौम्य ने संभाला । व्यवस्था में सहयोगी संस्था के सक्रिय सदस्य और कवि श्री गुड्डू शादीसुदा, सूरजमणी त्रिपाठी, संजय गिरि, योगेश पाल, इन्द्रजीत सिंह, रिन्कज यादव जी रहे। इस अवसर पर लगभग 75 नवान्कुर और वरिष्ठ कवियों ने काव्य पाठ किया । पिक्चर अभी बाकी हैं दोस्तों
(अशोक कश्यप)
अध्यक्ष, नवान्कुर साहित्य सभा