विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर देश के हर राज्य से आये लोग – मारवाह स्टूडियो

0
628

अपने अधिकारों के लिए तो हर कोई लड़ता है लेकिन मानवीयता वही है की दूसरो के अधिकारों के लिए लड़े और विजय बने चाहे वो बच्चो की शिक्षा हो, प्रौढ़ शिक्षा, भारत का विकास या विश्व शांति हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए इसके लिए किसी नेता अभिनेता और किसी संस्था की जरूरत नही यह हमारे कर्तव्य है जिससे हमारे अधिकार जन्म लेते है यह कहना था भारत में यूनाइटेड नेशन के राष्ट्रीय सूचना अधिकारी राजीव चंद्रन का जो मारवाह स्टूडियो में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर हो रही समिट में भाग लेने पहुंचे जिसमे देश के विभिन्न राज्यो से ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन (आहिरा) के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर आहिरा के निदेशक डॉ एम.यू. दुआ, आहिरा के महासचिव शंकर और मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह उपस्थित हुए।
इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की इस बार का विषय है दूसरो के अधिकारों के लिए लड़ाई जो विश्व शांति के लिए बहुत जरुरी है। जहाँ तक हमारे संस्थान की बात है हमने अपने छात्रों को शुरू से ही ह्यूमन राइट्स के बारे में सजग किया है। इस अवसर पर छात्रों ने कई गीत गाए व देश की विभिन्न प्रदेशो से आये प्रतिनिधियों को मानवीय अधिकारों के लिए किये गए कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
सुनील पाराशर

LEAVE A REPLY