आज दिनांक 02/02/2020 लोनी बार्डर स्थित भव्य जग जननी दरबार जलवाले गुरूजी की 26वीं वर्षगांठ लोनी मे बहुत धूम-धाम से मनायी गयी ।
आयोजित कार्यक्रम मे दूर-दराज से बडे -बडे संत व्यक्ति तथा सम्मानित लोनी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति पँहुचे ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी भी जग जननी दरबार मे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आशीर्वाद लेने पँहुचे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकोॆ के दुारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर एवं मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मे आस्था का केन्द्र भव्य जग जननी दरबार जल वाले गुरूजी का है जिसमे पिछले 25 वर्षों से कई लाख आम जन श्रद्धालु लगातार आते हैं मै भी जग जननी दरबार का एक सेवक हुं जो पिछले काफी वर्षों से दरबार मे नियमित रूप से आता हुं तथा परम श्रद्धेय जल वाले गुरूजी का आशीर्वाद लेता हुं ।
आज इस आस्था के केन्द्र दरबार को 26 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जो कि हम सभी भक्तों के लिये हर्ष का विषय है आज हम सभी बेहद हर्षोल्लास के साथ 26वी वर्षगांठ मना रहे हैॆ जिसमे हजारों की संख्या मे दुर-दराज से भक्त आ रहे हैं ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा भी भव्य जग जननी दरबार मे आशीर्वाद लेने पँहुची तथा जलवाले गुरूजी का आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दुारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा जी ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि ये हम सभी के लिये बेहद गर्व का विषय है कि इतना भव्य दरबार जोकि कई लाख लोगों की आस्था से जुडा हुआ है और उसका केन्द्र हमारी लोनी मे है एवं आज उसकी स्थापना का 26वां वर्षगांठ दिवस मनाया जा रहा है ।
मै ईश्वर से कामना करती हुं कि इसी प्रकार से लोग इस दरबार मे आते रहें तथा विभिन्न रोगों व जीवन की कठिनाइयों मे उनका उद्धार इस दरबार से होता रहे तथा ये आस्था का केन्द्र हम सभी लोनीवासियों के लिये एक प्रकाश पुंज के समान इसी तरह प्रज्वलित होता रहे तथा दरबार से जुडे सभी भक्तों के जीवन मे सुख व खुशियाँ बरसती रहे ।
इस अवसर पर जल वाले गुरूजी परम श्रद्धेय पंडित जय कुमार शर्मा महामंडलेश्वर
प्रज्ञानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अनुभवानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद सरस्वती जी महाराज, मंहत श्री नारायणागिरी जी महाराज, स्वामी इंदु आश्रम जी महाराज, सांसद डा°महेश शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित हजारों की संख्या मे जग जननी दरबार के भक्तगण उपस्थित रहे ।