गाजियाबाद ,गोविंदपुरम स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल के कैंपस में आठवां विश्व योग दिवस योग कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रातः 6:30 बजे से लेकर 8:30 बजे कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर वेदांता नेत्रालय आरडीसी का आंखों का कैंप का आयोजन किया गया इसके लिए अस्पताल की तरफ से नेत्र स्पेशल बस के अंदर आंखों के विभिन्न जांच की गई जिसमें लगभग 90 लोगों ने स्वस्थ लाभ लिया तथा देहरादून कैंपस में पौधारोपण किया गया योग गुरु दक्ष आर्यन मैं विभिन्न प्रकार के योग करवाएं
आठवीं विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर गोविंदपुरम मंडल की समस्त पदाधिकारियों के साथ पीडीपीएस गोविंदपुरम के कैंपस में संपूर्ण योगा किया
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री श्री अशोक गोयल , मंडल प्रभारी राजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष अमित रंजन , पार्षद अमित दबास , सोहन वीर सोनी , कार्यक्रम संयोजक बबलू राघव, मीडिया प्रभारी एवं मंडल योग कार्यक्रम संयोजक राजीव त्यागी ‘राज’ मंडल महामंत्री संजय कौशिक, उपेंद्र सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष सीताराम तरकर, गजेंद्र सिंह, विजय सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्षा सविता त्यागी, आशा सिंह, पुष्पा पांडे, मनोज त्यागी, प्रदीप त्यागी, हिमांशु त्यागी, दीपक तोमर, राजकुमार जी, आदेश चौधरी, मीनू चौधरी, जयंत त्यागी, गजेंद्र कौशिक, परवेज खान, अनुज तोमर, मनीष प्रताप, एके दुबे, मंसूर अली, यतेंद्र कुमार, बबलू कश्यप आदि देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस शुभ अवसर पर महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज हाई स्कूल के टॉपर विकास को स्मृति चिन्ह फूल ,टीशर्ट, रामा तुलसी का पौधा देखकर सम्मानित किया और 5 पौधे कैंपस में रोपित किए गए तथा सभी को फ्रूटी एवं केला वितरण की गई