पूर्वी दिल्ली की संस्कारित रामलीला मंचन के लिए जानी जाने वाली श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ का भूमि पूजन समारोह अनन्त चौदस के पवित्र दिन डी.डी.ए. उत्सव ग्राउण्ड, आई. पी. एक्स., दिल्ली-110092 में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में वास्तु भगवान की पूजा-अर्चना की गई। मुख्य यजमान सुप्रसिद्ध एडवोकेट अंकुर चावला ने निभाई। इस अवसर पर विधायक श्री ओमप्रकाश शर्मा (विश्वास नगर), कोंडली, विधायक श्री कुलदीप कुमार, विधायक श्री एस. के. बग्गा ( कृष्णानगर ) सहित पूर्व पार्षद सुश्री अपर्णा गोयल, सुश्री बबीता खन्ना, सुश्री गुंजन गुप्ता, सुश्री शशी चानना सुश्री भावना मलिक, श्रीमती मंजू गुप्ता, श्री रमेश गुप्ता के साथ-साथ ईस्ट दिल्ली महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर भूमि पूजन के साथ-साथ स्वतंत्रता की गौरव गाथा का मंचन दिल्ली के सुप्रसिद्ध रंगमंच के कलाकारों द्वारा निर्देशक श्री सुमन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।
रामलीला के चेयरमैन श्री दलीप बिन्दल, प्रधान श्री सुरेश बिन्दल एवं महामंत्री श्री मितिन गर्ग ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हम अपनी विशेषताओं के कारण से महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। लीला शुरु होने से लीला समाप्ति तक किसी भी आदरणीय विशेष आमंत्रित के आने पर लीला कमेटी द्वारा स्वागत कक्ष में पूरे मान-सम्मान के साथ किया जाता है। किसी भी कीमत पर लीला मंचन में निरंतरता में विध्न नहीं ड़ाला जाता।
लीला के मंत्री श्री मुकेश कौशिक, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल के अनुसार हमारी दिल्ली सरकार से मांग है कि दशहरे पर पुतला दहन के अवसर पर सीमित संख्या में ही सही हमें आतिशबाजी करने की इजाजत मिले। मुख्य संरक्षक सुप्रसिद्ध व्यापारी नेता बलदेव गुप्ता, कार्यकारी प्रधान श्री राजकुमार गुप्ता, मुख्य संयोजक श्री रमेश गर्ग एवं श्री अश्वनी वत्ता ने बताया कि हम लीला अवलोकनार्थ दिल्ली के उपराज्यपाल, पूर्व राष्ट्रपतियों (जो पहले लीला में पधार चुके हैं), मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष, साहित्यकारों, आर्थिक जगत के दिग्गजों को आमंत्रित कर रहे हैं।
लीला मंत्री श्री मदन खत्री, प्रकाश मंत्री श्री जी. सी. गुप्ता के अनुसार इस अवसर दर्शकों के आकर्षण के लिए लाईट, साउंड एवम् दृश्य परिवर्तन के साथ-साथ मंच सज्जा परिवर्तन का विशेष इंतजाम किया गया है। लीला कलाकार, दर्शक, स्वंयसेवक, लीला सदस्यों, पदाधिकारियों का न्यू इंडिया इंश्योरेन्स कम्पनी से बीमा करवाया गया है। सुरक्षा की तीसरी आंख और दर्शकों के मध्य बैठे स्वंयसेवक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे।
प्रचार मंत्री श्री राजीव गुगलानी के अनुसार हमारी लीला की विशेषता है पर्यावरण के अनुकूल वातावरण कलाकारों की वेश-भूषा, उडीसा की प्रसिद्ध छाऊ शैली में युद्ध, संवाद की गंभीरता ( दशरथ-कैकई संवाद), ( विश्वामित्र-लक्ष्मण संवाद), ( परशुराम-राम संवाद), ( रावण-अंगद संवाद) को अपनी प्रतिभाशाली ढंग से प्रस्तुत किया जायेगा। इसकी झलक लीला मंडली के कलाकारों द्वारा भूमि पूजन के अवसर पर स्वतंत्रता की गौरथ गाथा की झलक महारानी झांसी की रानी की युद्ध दृश्य के अवसर पर दर्शकों की तालियों से पंङाल गुंजायमान हो गया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी का द़ृश्य देखकर दर्शकों की भारत माता की जय से पंङाल गुंजायमान हो गया। लीला में दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों के नाट्य व संगीत के अध्यापक, दिल्ली रंगमंच के प्रतिभाशाली कलाकार और नृत्य शैली में परम्परगत 60 कलाकारों की टोली रामलीला का मंचन करेगी। इस अवसर पर रामलीला महासंघ के महामंत्री सुभाष गोयल व पूर्वी दिल्ली रामलीला महासंघ के अधिकारियों ने अपनी शुभकामनायें दीं|
प्रेषकः- सुरेश बिन्दल, प्रधान – 9811982229