‘एक तरफ जगमगाती रोशनी से दमकता मंच तो दूसरी तरफ बॉलीवुड गीतों पर थिरकते हुए डांडिया का लुत्फ उठाते बच्चे और युवा। हर तरफ एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए आपस में मिलते हुए लोग।’ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल की तरफ से झील क्षेत्र में आयोजित दीपावली मंगल मिलन समारोह में बिल्कुल यही नज़ारा देखने को मिला।
समारोह में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू कमलकांत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेश की उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका पंत और प्रदेश के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। डॉ. अनिल गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। निगम पार्षद नीमा भगत, संदीप कपूर, निर्मला देवी और कृष्णा नगर विधानसभा के सभी मंडल पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए। डॉ. गोयल ने समारोह में आये सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेताओं ने भी गीत-संगीत और डांडिया का आनंद लिया।