गाज़ियाबाद। चित्रगुप्त कल्याण समिति शालीमार गार्डन, साहिबाबाद द्वारा आयोजित 12 मार्च .2023 को होली मिलन व फाग महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें भगवान कृष्ण और राधा जी के सुमधुर भजन से मंदिर प्रांगण झूम उठा। भजन की शुरुआत से पूर्व सर्वप्रथम गाजियाबाद से पधारे श्री अशोक श्रीवास्तव, संरक्षक गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा ने चित्रगुप्त भगवान, राधे कृष्ण भगवान पर माल्यार्पण का कार्य किया तथा दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और गुरुदेव वंदना श्री राजेश श्रीवास्तव और श्री तरुण चतुर्वेदी से आरंभ हुई। तत्पश्चात श्री राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती उषा श्रीवास्तव तथा अन्य साथियों ने मिल कर भगवान कृष्ण और श्री राधा जी के भजन गाए गए।
प्रमुख भजनों में “अपने लाला की सुन लो शिकायत जो बताने के काबिल नहीं है….”
इसके पश्चात “छाप तिलक सब छीनी तोसे नैना मिलाइके भजन” पर सभी चित्रांश परिवार झूम उठे। इसके पश्चात होली के भजनों की शुरुआत हुई जिसमें “सांवरिया मुरली बजा झांझर झनकाऊंगी” और अन्य भजन गाए गए। इसके पश्चात फूलों की वर्षा और गुलाल की होली खेली गई और जोगीरा सा रा रा के भी गीत गाए गए।
इस पूरे कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ चित्रांश परिवारों ने भगवान के भजनों पर आनंद उठाया और अंत में आरती के पश्चात भोज में भाग लिया। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष, श्री डी.के. श्रीवास्तव, श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री संजय सिन्हा, श्री संजय प्रसाद, श्रीमती नंदनी श्रीवास्तव, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, श्री नितिन सक्सेना, श्री बैजू कनौजिया, श्री राजेश श्रीवास्तव आर एम ब्लाक, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री प्रभात माथुर, श्री विवेक शरण, श्री विशाल सक्सेना, डॉ राजकुमार श्रीवास्तव, श्री चेतन कुलश्रेष्ठ, श्री पवन सक्सेना और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।