झुग्गी -झोपड़ियों में जाकर बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, रेवड़ी, मूंगफली, मास्क,सेनीटाइजर, ग्लिसरीन बांटे

0
146

WhatsApp Image 2021-12-28 at 11.19.06 AM
गाजियाबाद, चिरंजीव विहार, रेलवे फाटक, मंदिर के पास झुग्गी -झोपड़ियों में जाकर सामाजिक संस्था- मानवता  की ओर एक  के वरिष्ठ पदाधिकारियों  ने गर्म कपड़ों का वितरण किया तथा छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, रेवड़ी, मूंगफली, एवं बढ़िया क्वालिटी के  मास्क तथा  सेनीटाइजर, ग्लिसरीन आदि  का वितरण किया, जिसको देखकर छोड़ छोटे बच्चों के चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट आ गई तथा बच्चे बहुत खुश हुए, इस अवसर पर संस्था के
राजीव त्यागी ‘राज’, संस्थापक , सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम आलोक त्यागी भैयाजी संगठन मंत्री, सीमा कुशवाहा, प्रभारी शास्त्री नगर. डॉ वीके सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, राजीव मिश्रा, तथा आध्यात्मिक गुरु पंडित हरि ओम गौड़, आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी सेवा प्रस्तुत की सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम पिछले 15 साल से गरम कपड़ा दिवस मनाती है 25 दिसंबर को आज रविवार जिसके तहत आज 600 से लगभग ज्यादा कपड़े वितरण किए गए बच्चों के लिए खाने के लिए मूंगफली, रेवड़ी बिस्किट ,चॉकलेट, मास्क और महिलाओं के लिए साड़ी सूट तथा गर्म कपड़े बड़े बुजुर्गों के लिए कोट -पेंट आदि वितरण किए, इस मौके पर राजीव त्यागी राज संस्थापक ने बताया कि पिछले 15 साल से लगातार ब्रांडेड कपड़े साड़ी कोट पैंट जैकेट आदि बांटे जाते हैं अगले साल बहुत बड़े प्रोग्राम के तहत बेसहारा लोगों का सहारा बनेंगे कड़कती ठंड में मजदूरों तथा बेसहारों ने आशीर्वाद दिया

LEAVE A REPLY