हिंदी और बृज भाषा के साहित्यकार , बृज भाषा साहित्य अकादमी , जयपुर की पत्रिका बजशतदल के सहयोगी संपादक एवं अनुराग सेवा संस्थान के सह संयोजक डॉ अंजीव अंजुम को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी , दिल्ली के वर्ष 2019 का बाल साहित्य श्री सम्मान देने की घोषणा की गई है ।इसके अंतर्गत डॉ. अंजीव को रुपये एक लाख पचास हजार की राशि पुरस्कार में प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार डॉ अंजीव को उनके द्वारा रचित समग्र बाल साहित्य लेखन और बाल साहित्य में विशिष्ट योगदान पर दिया जा रहा है । हिंदी और ब्रिज की अनेक विधाओं में रचना करने वाले अंजुम की अब तक 152 पुस्तकें प्रकाशित हैं। और बाल साहित्य में बाल कहानी, बाल कविता, चित्र कथा, बाल उपन्यास , बाल नाटक, बाल यात्रा वृतांत और बाल साहित्य समीक्षा सहित अन्य विधाओं में अंजुम ने 88 पुस्तकें बाल पाठकों के लिए रचीं हैं ।डाॅअंजुम की पुस्तकें चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट जैसी प्रतिष्ठित और मान्य संस्था से भी प्रकाशित हैं। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर का मरुधर मृदुल युवा पुरस्कार 2012 भी अंजुम को प्राप्त है।