देश की प्रतिष्ठित पत्रिका ”इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” एवं ”ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” से सम्मानित, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका ट्रू मीडिया अगस्त – 2021 अंक जो डॉ. निशा रावत ‘रेन’ ( संघर्ष से सफलता के शिखर तक ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का भव्य लोकार्पण मिलन पार्टी हॉल न्यू शिवपुरी रेलवे रोड, हापुड़ में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक मैत्रेय ने की और मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कृष्ण, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, पंडित सुरेश चंद्र पांडे, श्री प्रकाश चंद्र शर्मा, श्रीमती मनु सक्सेना, श्री मुन्नालाल रावत, श्री उमेश कुमार शर्मा, ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच की संरक्षक -डॉ. पुष्पा जोशी , ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच की अध्यक्ष- श्रीमती गीतांजलि अरोड़ा रहे। मंच का मनमोहक संचालन उमेद चंद्र शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में ट्रू मीडिया का अगस्त 2021 अंक जो कि डॉक्टर निशा रावत रेन के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केंद्रित था। इस अंक का भव्य लोकार्पण अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, उपहार, पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने डॉक्टर निशा रावत को अंग वस्त्र, पगडी, पुष्पहार एवं सशक्त महिला सम्मान-2021 से नवाजा। इस मौके पर सभी अतिथियों ने अपने -अपने तरीके से ट्रू मीडिया एवं डॉ निशा रावत की भूरी- भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर हापुड़, हाथरस एवं दिल्ली के साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।