बाहरी दिल्ली, 18 जनवरी 2018, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत तीसरे चरण में बुधनपुर माज़रा और सलाहपुर माज़रा दो गांवों को गोद लिया था जिसके विकास हेतु आज कन्झवाला डीएम ऑफिस में मीटिंग ली | जिसमे स्थानीय सांसद के अतिरिक्त उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीएम सी. उदय कुमार, एसडीएम वेदिथा रेड्डी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेखा वोहरा, एमसीडी से असिस्टेंट कमिश्नर राजरानी एवं डीडीए, हॉर्टिकल्चर, फ्लड, जल बोर्ड, एनडीपीएल सहित सभी विभागों के अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए |अधिकारियों के साथ-साथ दोनों गांवों के प्रधान सहित कुछ लोग भी शामिल हुए | आज की मीटिंग का मुख्य मुद्दा था कि ग्राम सभा की जमीनों का इस्तेमाल कैसे किया जाये क्यों कि अभी तक यह नियम था कि ग्राम सभा की जमीन का इस्तेमाल सांसद सीधे तौर पर नहीं कर सकता था उसके लिए पहले जमीन को एमसीडी को सौंपना होता है जिसके लिए एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था जिसकी वजह से गाँव का विकास कार्य ठप्प पड़ा था लेकिन आज डीएम सी. उदय कुमार से हरी झंडी देते हुए कहा कि अब नियमों में परिवर्तन हो चुके हैं ऐसे में क्षेत्र के डीएम के माध्यम से इस जमीन का इस्तेमाल स्थानीय सांसद अपने सांसद निधि फण्ड से कर सकता है | ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीनों पर ओपन जिम व बच्चों के लिए खेलने हेतु पार्कों को सांसद निधि से तैयार किया जायेगा | गाँव के खंडित पंचायत घर और एमपीसीसी बिल्डिंग को भी फिर से दुरुस्त कियाजायेगा | इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि विलेज डेवलपमेंट फण्ड के माध्यम से संसदीय क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों का विकास किया जायेगा | हाल ही में मंत्रालय के माध्यम से यह सूचना भेजी गयी थी कि विलेज डेवलपमेंट फण्ड स्कीम के अंतर्गत 600 करोंड का बजट आवंटित किया गया है जिसका इस्तेमाल कोई भी सांसद अपने शहरी और ग्रामीण गांवों का विकास कर सकता है जिसके अंतर्गत पंचायत घर, तालाब, सड़क, नाली जैसे कई चीजों को ठीक कराया जा सकता है |
डॉ. उदित राज ने कहा कि मैंने जैसे जौंती और खामपुर का विकास किया है ठीक उसी प्रकार से इन दोनों गांवों का विकास भी किया जायेगा | इस गाँव के विकास के लिए जो मीटिंग आज बुलाई गयी है इसे एसडीएम के माध्यम से 23 जनवरी से ही जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जायेगा | क्षेत्र की एसडीएम स्वयं जाकर इन दोनों गांवों की रुपरेखा तैयार कर इसके विकास कार्यों की शुरुआत करेंगी | मैं इस जिले के डी एम सी. उदय कुमार का धन्यवाद करता हूँ कि जो इन्होने इस गाँव के विकास हेतु इतनी तत्परता दिखाई है | यह जबसे इस क्षेत्र में आये हैं काफी संतोषजनक काम कर रहे हैं और आम जनता भी बेहद खुश है | मैं जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गावों की समस्याओं को चिन्हित कर विलेज डेवलपमेंट फण्ड के माध्यम से विकास करूँगा | इसके लिए तयारी शुरू कर दी गयी है | सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया है कि वह अपने अपने विभाग से जरी होने वाले फण्ड का इस्तेमाल तय समय सीमा में करें और जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करें |
आज मीटिंग में बुधनपुर माज़रा से संजय डबास, जीत सिंह, सलाहपुर से सुखबीर सिंह, करमवीर डबास एवं बाहरी जिले के उपाध्यक्ष वरुण सैनी, रवि लाकरा, उमेश विश्वकर्मा, डॉ. रविन्द्र डबास, कपिल डबास, प्रवीन माथुर, दीपक डबास इत्यादि भी मीटिंग में शामिल हुए |