एक शाम महापुरुषों के नाम (कवि सम्मलेन एवं दरिद्र नारायण सेवा ) संपन्न

0
407

IMG-20170929-WA0000

आगरा | प्रताप चन्द जैन धर्मशाला दिल्ली गेट , आगरा ( 28/09/2017 ) पत्रिका दिव्यांग दर्पण परिवार ‘ के सौजन्य से एक शाम महापुरुषों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शहीदे आजम भगत सिंह एवं भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्मदिवस काव्य गीतों का पाठ कर, मिठाई, एवं गरीवो को भोजन वस्त्र आदि बांटकर मनाया गया ।
इस अवसर पर विशेषरूप  से  दरिद्र नारायण  सेवा के लिए  निर्धन एवं बृद्ध रिक्शा चालक को वस्त्र एवं भोजन आदि करा कर दिव्यांग दर्पण परिवार के सभी सदस्यों ने भविष्य में दरिद्र नारायण सेवा कार्य करने का व्रत लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रिका दिव्यांग दर्पण के प्रधान संपादक प्रताप सिंह सिसोदिया जी ने की व सञ्चालन उमेश भारती एडवोकेट ने की ।
अपनी काव्य रचनाओं से कार्यक्रम में मिठास घोलने वाले कवियों में  कुँवर प्रताप सिसोदिया , उमेश भारती, भुवनेश कुलश्रेष्ठ, मान सिंह मनहर,  राकेश चन्द्र डिमरी आदि  ने काव्यपाठ किया ।  उपस्थित सभी वक्ताओं ने  शहीदे आजम सरदार भगत सिंह  एवं भारत रत्न स्वर कोकिला  लता मंगेशकर पर अपने – अपने विचार प्रस्तुत किये । एवं उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए कहा ।
कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव जिम्मी (नृत्य प्रशिक्षक) संजय दीक्षित,सुनील कुमार, वसंत श्रीवास्तव, विक्की ,विशाल ,टीटू, रोहित शर्मा, महेश बोराणा ,रविन्द्र शर्मा संदीप पाल, हिमांशु कुशवाहा,करन,- आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा, उपस्थित सभी अतिथियों, श्रोताओं का बहुत – बहुत आभार व्यक्त करते हुए पत्रिका संपादक महोदय श्री सिसोदिया जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया |

LEAVE A REPLY