राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का छठवां मातृशक्ति सम्मान समारोह रविवार को इंदौर के मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र आदि कई राज्यों से करीब 75 महिला साहित्यकारों शिक्षीकाओ को इंदौर की वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति जैन के मुख्य आतिथ्य में राजस्थानी दुपट्टे सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा विशेष अतिथि अलका भार्गव संस्था के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा ,मुंबई की सुवर्णा जाधव कांचन तारे डॉ शिवा लोहारिया डॉ नीना शर्मा आदि ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारत में नारी का स्थान, हर क्षेत्र में उनकी सहभागिता प्रगति के साथ कुछ हो रहे ,अन्याय पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर नांदेड़ महाराष्ट्र की डॉ शहेनाज शेख द्वारा संपादित कृति श्री राम कथा के विविध परिदृश्य तथा श्रीमती रचना श्रीवास्तव के काव्य संग्रह का अतिथियों ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से बताते हुए महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने संस्था के मासिक हिंदी पत्र संचेतना समाचार का भी लोकार्पण कराया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में होली के शुभ अवसर पर हास्य व्यंग के साथ हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम बाजपेई के मुख्य अतिथि में करीब 40 कवियत्री यों ने काव्य पाठ कर हंसाया गुदगुदाया ।इनमें मुख्य तौर से नाथद्वारा की डॉ नीना शर्मा इंदौर से डॉ अरुणा शराफ डॉ कृष्णा जोशी रायपुर से श्रीमती अपराजिता शर्मा रत्ना पांडे इंदौर से ही श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव मनीषा खांडेकर सुनीता केसवानी शैली भागवत आदि ने काव्य पाठ किया ।कार्यक्रम का संचालन क्रमश,, श्रीमती शैली भागवत सुनीता केसवानी एवं प्रतिमा सिंह ने किया ,आभार श्रीमती शिखा काबरा योगिता मेनन गीता बिलोरिया ने व्यक्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की अर्चना वंदना के साथ हुआ तथा अंत में समिति के दिवंगत प्रधानमंत्री सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।