किशोर किशोरियों की निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा, दवाई वितरण

0
82
image (2)
नई दिल्ली : द फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सेवा बस्ती में रहने वाली गरीब परिवार की बेटियों को निशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं प्रदान कर रहा है | आपको बता दें ट्रस्ट की अध्यक्ष सूर्य पुत्री रश्मि मल्होत्रा संपूर्ण सेवा भाव एवं समर्पण से गरीब परिवार के बच्चों के लिए लगातार वर्कशॉप सेमिनार और अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं| इसी श्रृंखला में आज उन्होंने द्रस्ट द्वारा चलाई जा रही ओम पाठशाला की  किशोर किशोरियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर रखा | यह शिविर नारायणा कम्युनिटी सेंटर नारायणा विहार में रखा गया | इस कार्यक्रम में श्री उमंग बजाज ,निगम पार्षद नारायणा विहार , ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी बच्चों को अपने हाथ से चश्मे एव दवाइया दीं | उन्होंने बच्चों से खूब मन लगा कर पढ़ने की बात कही और रशिम जी की निःस्वार्थ सेवा की सराहना की | अध्यक्षा ने निगम पार्षद  को अंगवस्त्र पहना कर उन का स्वागत किया | संस्था के चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री पंकज सच्चर एवं एडवोकेट श्री सिद्धार्थ सच्चर ने भी पुष्प गुच्छ दे कर श्री उमंग बजाज का स्वागत किया| कार्यक्रम में 100 से अधिक चश्मे एवं दवाइयां बांटी गई |

LEAVE A REPLY