फ़्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पच्चीस जनवरी को फ़्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0
52

WhatsApp Image 2023-01-26 at 7.55.13 PM

जिसमे फ़्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ झिलमिल ए ब्लॉक , बी ब्लॉक पटपरगंज , दामोदर पार्क , दिलशाद गार्डन ,मंडोली इत्यादि सभी औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि एवम् ऊधमी व कर्मचारी सम्मिलित हुए
इस अवसर पर सीमापुरी के एसडीएम मोहन कुमार ,एसीपी अक्षय कुमार जी ,एसएचओ लव अत्रय जी ,पूर्व उप महापौर संजय गोयल ,झिलमिल वार्ड से पार्षद पंकज लूथरा ,पूर्व पार्षद महेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे
चेयरमैन डॉ अनिल गुप्ता द्वारा इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया है प्रधान हरीश गर्ग व महासचिव विनीत जैन द्वारा देश पर क़ुर्बान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई आज के कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने हर व्यक्ति की देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया गया
एसडीएम मोहन कुमार ,एसीपी अक्षय कुमार और एसएचओ लव अत्रय द्वारा लोगो असामाजिक गतिविधियों सहित संदिग्ध लोगों से सावधान एवं स्तर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया
आज के कार्यक्रम में डॉ अनिल गुप्ता सुरेश गुप्ता हरीश गर्ग विनीत जैन राकेश बंसल नरेंद छाबड़ा नीरज गुप्ता मनमोहन गर्ग दीपक जी ,श्याम चोपड़ा , हर्षित शर्मा ,आस मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में ऊधमी व कर्मचारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY