स्वतंत्रता दिवस पर गंगा- जमुनी कवि सम्मेलन

0
144

WhatsApp Image 2021-08-16 at 1.45.28 PM

75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक शानदार गंगा -जमुनी काव्य गोष्ठी कल दोपहर कवि हेमन्तशर्मा ‘दिल’ के संयोजन  में स्वामी विवेकानंद एनक्लेव शालीमार गार्डन मेन, गाजियाबाद में संपन्न हुई।आयोजन की मुख्य अतिथि ऑल इंडिया हिंदी उर्दू एकता ट्रस्ट की महासचिव  कृष्णा शर्मा दामिनी एवं उस्ताद शायर अब्दुल रहमान मंसूर रहे ।विशिष्ट अतिथि निगम पार्षद सरदार सिंह भाटी रहे ।
अतिथियों के स्वागत एवम सम्मान के बाद माँ वाणी की वंदना कवयित्री नंदनी श्रीवास्तव ने अपने कोमल कंठ से की । दिल्ली एन सी आर से आए  लगभग 30 कवि कवयित्री एवम शायर ने देश प्रेम से ओत प्रोत रचनाएँ पढ़ी जिनमे
संजय गिरी, भूपेंद्र राघव,भूपेंद्र माथुर, बृजेश तरुवर, मनोज कामदेव, बबली सिन्हा,एम एल गर्ग, पुष्प लता राठौर अजय अक्स, नंदिनी श्रीवास्तव, सीमा सागर शर्मा, शाकिर देहलवी, निसार अहमद निसार,विनोद गंगावासी,डाक्टर तहसीम समर, कामिल इशरती, जफर कानपुर,काव्या राजपूत, कोमल वाणी,  जनाब नदीम साहब, ममता सिंह राठौर, जगदीश मीणा, रचना निर्मल, उसमान चौधरी, फरीद अहमद फरीद, हाजी इरशाद चौधरी, अब्दुल रहमान मंसूर, प्रोफेसर कृष्णा शर्मा दामिनी, हेमन्त शर्मा दिल, प्रमोद चतुर्वेदी आदि रहे जिसका सभी उपस्थित श्रोताओं ने आनंद लिया , भारत माता की जय का नारा गूंजता रहा । सम्पूर्ण वातावरण देश भक्ति और तिरंगे के तीन रंगों में रंग गया ।काव्य गोष्ठी का संचालन कवि हेमंत शर्मा दिल ने लाज़बाब अंदाज़ में किया ।

LEAVE A REPLY