(रिपोर्टर संजय कुमार गिरि )
रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संसदीय कार्य, राजभाषा तथा संगठन पद्धति निदेशालय द्वारा 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ के एस वराप्रसाद, महानिदेशक (मानव संसाधन), के साथ श्री संगम सिन्हा, महानिदेशक (संसाधन एवं प्रबंधन), डॉ. रविन्द्र सिंह, निदेशक, श्री बाबू लाल, संयुक्त निदेशक (रा.भा.), श्री सुजीत कुमार मेहता, सहायक निदेशक (रा.भा.) के साथ-साथ विभिन्न निदेशालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सात कवि शामिल हुए, जिनके नाम इस प्रकार हैः श्रीमती ममता लड़ीवाल, श्रीमती शोभा सचान, श्री संजय कुमार गिरी, डॉ चेतन आनंद, श्री इंद्रजीत सुकुमार, श्री जगदीश मीणा और डॉ मनोज कामदेव। इसी मौके पर रक्षा अनुसंधान विकास संगठन मुख्यालय की गृह पत्रिकाओं के कोविड-19 विशेषांक एवं अंक -14 का विमोचन भी किया गया, साथ ही आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा संपादित डीआरडीओ के 13 कवियों की हिंदी विषय पर लिखी 75 कविताओं के संकलन ‘नागरी निराली’ का भी विमोचन किया गया। इसके अलावा डीआरडीओ में ही कार्यरत डॉ मनोज कामदेव का दोहा संग्रह ‘बुरांश’ का भी विमोचन किया गया।