श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी सभा यमुनापार पंजी दिल्ली द्वारा “होली मंगल मिलन समारोह” हर्षोल्लास से मनाया गया।

0
34

Screenshot_20230306_190707_Gallery   प्रथम सत्र में विवाह योग्य युवक – युवतियो का वैवाहिक परिचय मिलन आयोजित किया जिसमे दिल्ली के बाहर से भी सैकड़ों लोग आए और आपस मे रिश्ते तय किये। कार्यक्रम की विशेषता  रही कि विवाह योग्य बच्चों ने स्वयम मंच पर आकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर वार्ष्णेय समाज की पत्रिका  “वैवाहिकी 2023” का भी लोकार्पण सी•ए• उमेश वार्ष्णेय  द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के संस्थापक, वरिष्ठ समाज सेवी व वार्ष्णेय समाज की अनेक संस्थाओं के मार्गदर्शक श्री जयपाल गुप्ता व डॉ• एकता वार्ष्णेय ( आई•आर•एस•)  ने पुष्पवर्षा के बीच किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में होली मंगल मिलन समारोह की शुरुआत  श्रीमती प्रीति गुप्ता निगम पार्षद घोंडा द्वारा की गई। रंगारंग कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेंद्र गुप्ता जी व श्री अशोक गुप्ता (मैजिक टीवी) की उपस्थिति में भव्य तरीके से हुई। इस कार्यक्रम में सभी सजातीय बंधुओं का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया।  अनुभूति योग संस्था की संचालिका शिल्पी गुप्ता के मार्गदर्शन में योग टीम ने संगीत के बीच योग प्रस्तुति की। कवियों द्वारा होली की मस्ती में हास्य कविताओं का पाठ हुआ। हर्षो उल्लास और मस्ती भरे होली मंगल मिलन समारोह में इस बार नए प्रयोग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ, मंडली द्वारा गायन और नृत्य, मिमिक्री, सजातीय मातृ शक्ति द्वारा कृष्ण लीला और सामूहिक गायन, भजन संध्या आदि का आयोजन किया गया जिसका भरपूर आनंद उपस्थित जनता ने डांस के साथ लिया।

इस अवसर पर समाज मे अभूतपूर्व योगदान के लिए सजातीय बंधुओं को “वार्ष्णेय रत्न” एवं “अक्रूर रत्न” से भी सम्मानित किया गया।
उमंग, जोश और मस्ती के बीच उपस्थित जनों ने चटपटी चाट व स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद लिया।
अंत में शानदार फूलों की होली के साथ कार्यक्रम समापन हुआ। कोविड के कारण 2021, 2022 में होली मिलन कार्यक्रम स्थगित होने से इस बार होली मंगल मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से ही नहीं बल्कि अलीगढ़, चंदौसी, बहजोई, वृंदावन, डिबाई , मुरादाबाद आदि क्षेत्रों से लगभग 1500 सजातीय बंधुओं ने हिस्सा लिया। अंत मे चेयरमैन अनुराग वार्ष्णेय, प्रधान राकेश गुप्ता साई, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक गुप्ता व सुरेश गुप्ता, महामंत्री राकेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष कुश वार्ष्णेय, संयोजक चंद्रकांत वार्ष्णेय ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया व अगले वर्ष कार्यक्रम को ज़्यादा धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।

दीपक गुप्ता

कार्यकारी अध्यक्ष

LEAVE A REPLY