आई.पी. एक्स की ग्रुप हाउसिंग सोसायटीयों में 73 वें गणतंत्र दिवस की धूम रही

0
113

 

WhatsApp Image 2022-01-26 at 5.41.24 PM
राजधानी निकुंज में प्रधान श्री एस.जयरमण ने ध्वज फहराकर तथा श्निवासी परिचय सम्मेलनश् का आयोजन किया गया। सचिव एस.एस. गुप्ता के अनुसार सोसायटी के नये-पुराने निवासियों का परिचय कार्यक्रम रखा गया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अल्पाहार के साथ आयोजन  समाप्त हुआ।
अग्रसेन आवास के अध्यक्ष अग्रर्रत्न श्री तरुण गुप्ता ने सर्वप्रथम ध्वज वंदन  किया मुख्य अतिथि सुरेष बिन्दल व विषिष्ठ अतिथि प्रमोद अग्रवाल का अभिनन्दन किया। सोसायटी के सचिव नीरज अग्रवाल व महासंघ उपप्रधान श्री राजीव गुगलाणी ने अंगवस्त्र भेट किया। अग्रसेन आवास ने गणतंत्र दिवस वरिष्ट नागरिक सम्मान समारोह के रुप में मनाया। सुरेष बिन्दल ने अपने भाण षआवहान किया कि रविवार 30 जनवरी को अग्रसेन आवास में पहला ऐसा वैक्सीनेषन कैम्प लग रहा है जिसमे 15 वर्ष से 18 वर्ष के बालक /बालिकाओं को भी कोवैक्सीन लगेगा।
श्री ष्याम पुष्प बगिया के संस्थापक व प्रमुख श्री प्रदीप पुष्प के सान्धिय में बालको मार्किट के समक्ष उनी टोपी वितरित कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 500 लाभार्थियों को षीत से बचाव के लिए टोपी भेट की गईं।
मिलन विहार अपार्टमेन्ट में मन्दिर प्रांगण में सोसायटी के प्रधान श्रीमति मधु अग्रवाल ने ध्वज फहराया, कार्यक्रम का संचालन सचिव मितिन गर्ग ने किया व कानूनगो अपार्टमेन्ट में इस वार मातषक्ति को यह सम्मान दिया कि वो भारत के आन-षान के प्रतिक राष्टीय ध्वज का झन्डातोलन करें  श्रीमति अमिता जैन, श्रीमति माहिमा, श्रीमति अन्जुला व श्रीमति षीनू रस्तोगी को यह सम्मान मिला। सोसायटी के प्रधान सुधीर जैन ने सभी का स्वागत किया तथा सूचित किया कि हमने लायन्स क्लब दिल्ली किरण के साथ मिलकर दो वैक्सीन कैम्प व एक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया।
आकृति अपार्टमेन्ट में ध्वजारोहन सोसायटी के प्रधान श्री एन.बी. चैधरी के अपने कर कमलों द्वारा हुआ, कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्व हिन्दी कवि श्री राजेष अग्रवाल ने किया उन्होने राष्टीय भावना में ओत प्रोत काव्य पाठ किया।

LEAVE A REPLY