श्री पंकज कुमार सिंह (I.P.S) जिन्होंने कुछ दिन पहले ही उपायुक्त पुलिस (पूर्व) का कार्यभार सम्हाला है, श्री विजय सिंह सहायक आयुक्त पुलिस मधुविहार व श्री विक्रमजीत सिंह थाना अघ्यक्ष मधुविहार की उपस्थिति में एक जन संवाद सभा आइपेक्स भवन के सभागार में दिनांक 3 मई 2018 को सायकल सम्पन्न हुई जिसमे 119 सोसाइटीज के प्रतिनिधियों व वरिष्ठ समाज सेवियों ने भाग लिया और उपायुक्त पुलिस महोदय के समक्ष निम्न प्रमुख समस्याये प्रस्तुत की :-
1. पूरे आइपेक्स श्रेत्र में ट्रैफिक की बदहाल स्थिति ,
2. महिला सुरक्षा व चेन / मोबाइल छीनने की समस्या ,
3. श्रेत्र के पार्को में ड्रग सेवन व शराब खोरी की समस्या ,
4. किरायदारो व घरेलू सहायको के सत्यापन इत्यादि |
कार्यक्रम की अध्यक्षता आइपेक्स महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश बिन्दल ने की |
महासंघ के महामंत्री श्री मदन खत्री ने श्रेत्रीय समस्यओं का एक ज्ञापन पुलिस उपायुक्त महोदय को सोंपा | उपायुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में घोषणा की कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था की है कि बीट अधिकारी की समयबद्ध बैठके वहां की जायगी जहां क्राइम होने की आशंका अधिक होती है | जिसकी अनुशंसा आदरणीय राज्यपाल साहब ने भी की है
श्री पंकज कुमार सिंह उपायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि किरायेदार सत्यापन व घरेलू सहायक सत्यापन पर पुलिस स्टेशन का डी.डी. नंबर होना आवश्यक है जिसके बिना ऐसा सत्यापन अमान्य होगा| ऐसा होने पर तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचित किया जाय | उन्होंने यह घोषणा भी कि यदि किसी सोसाइटी में कोई अकेले सीनियर सिटिज़न रहते है और उनका पुलिस स्टेशन में रजिस्ट्रेशन नही है तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाये ताकि उनकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए उनसे सम्पर्क स्थापित किया जाय |