भारत आज यानि अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर के मौके पर कर्तव्य पथ पर शानदार परेड हुई। कर्तव्य पथ पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था। मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं योगा ग्रुप, जनता फ्लैट दिल्ली ने 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया और योगा ग्रुप ने आसपास के क्षेत्रवासियों के साथ, 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों को छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया, इस मौके पर भावेश प्रजापति केजी के छात्र ने देश भक्ति कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया, इस मौके पर ओमप्रकाश प्रजापति, रणविजय सिंह, डॉ. अरविंद शाक्य, दीपक प्रधान, वाई पी सिंह, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, बदन सिंह, मंगल कुमार, हन्नी कुमार, मनीष, पुपु कुमार आदि गणमान्य साथी उपस्थित रहे