पंचकूला, 30 दिसम्बर
( ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर- 6 में ज़िला विज्ञान व गणित विषय की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कृष्ण, जिला परियोजना अधिकारी संध्या मलिक, प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा, एपीसी अनु, ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अपने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कृष्णन तथा जिला परियोजना अधिकारी संध्या मलिक ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी उन सभी विद्वानों को समर्पित है जिन्होंने इन विषयों में भारत को एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि विज्ञान तथा गणित संकाय जीवन में नित्य प्रति होने वाले कार्यों में सबसे अधिक सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर श्रीनिवास रामानुजन गणित विशेषज्ञ जी की जयंती भी 75 दिनों तक मनाई जा रही है, जिसका मूल उद्देश्य भी विद्यार्थियों में गणित के प्रति स्नेह व समझ को बढ़ाना है। वहीं विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है क्योंकि विज्ञान ही हमें किसी बात पर विचार करने तथा उसके तथ्यों को जानने की जिज्ञासा पैदा करता है।
एपीसी अनु ने बताया कि इस वर्ष की जिला विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी के विषय थे- रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, वेस्ट मैनेजमेंट तथा मैथमेटिक्स इन डे टुडे लाइफ। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के मोहित तथा आकाश ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 20 के कार्तिक व रितेश कुमार चौबे ने द्वितीय तथा विवेक एवं निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ड्रामा में राजकीय उच्च विद्यालय मौली ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 ने द्वितीय तथा राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 की सारिका ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 की सलोनी ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की रूहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बरवाला ब्लॉक की रिसोर्स पर्सन अंजलि, दिव्या तथा रामगढ़ की आईईडी इंचार्ज किरण भी उपस्थित रही।