पांच दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई।

0
156

                                           WhatsApp Image 2021-08-20 at 9.28.31 PM

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
पंचकूला, 20अगस्त   पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल पांच दिवसीय की राज्य स्तरीय पीजीटी फाइन आर्ट्स कार्यशाला के चौथे दिन इन तीन दिनों में दिन रात सीखी कलाओं का प्रदर्शन प्रदर्शनी लगाकर किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर कला व संस्कृति विभाग हरियाणा की कला एवं संस्कृति अधिकारी पेंटिग श्रीमती रेणु हुडडा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन दिया। वहीं इस पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान अपनी प्रतिभा व अनुभव के द्वारा  प्रतिभागी कलाकारों का मार्गदर्शन करने वाले फाईन ऑटर््स कॉलेज चंडीगढ़ से सेवानिवृत प्रौफेसर डॉ रविन्द्र कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सभी प्रतिभागियों को संबोधन करते हुए मुख्यातिथि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव ने कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने निश्चय यहां बहुत कुछ नया सीखा होगा। कलाकार तो नित्य ही कुछ न कुछ सीखता है, परंतु बारीकियों में प्रखरता लाने के लिए ऐसी कार्यशालाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कला के द्वारा ही कलाकार अपने मन के भावों को दूसरों तक पहुंचाता है तथा कलाकार अपनी कलाकृतियों द्वारा प्राकृति से जोड़ने में भी एक सेतु बनने की भूमिका निभाता है।
कला व संस्कृति विभाग हरियाणा की कला एवं संस्कृति अधिकारी पेंटिग श्रीमती रेणु हुडडा ने कहा कि कला एक ऐसा माध्यम है जो कलाकार अपनी बात को रखने की स्वतंत्रता देती है। कैनवस पर कलाकार केवल अपना पेंट ब्रश ही नहीं चलाता बल्कि उसके माध्यम समाजिक सरोकार जैसे संस्कृति  को भी प्रस्तुत करता है।
फाईन ऑटर््स कॉलेज चंडीगढ़ से सेवानिवृत प्रौफेसर डॉ रविन्द्र कुमार शर्मा जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को फ्री हैंड ड्रांईग जिसमें ऑयल व सॉफल पेस्टल की नई तकनीक को सिखाया था, ने बताया कि इन प्रतिभागियों को सिखाते हुए उन्हें भी इन सबसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि कलाकार हर पल सीखता है। उसकी कोई उम्र नहीं होती। सभी प्रतिभागियों से कहा कि वो भी अपने अपने विद्यालयों में जाकर अपने शिष्यों को इन कलाओं में सक्षम बनाए जिससे ज्ञान की यह अवरिल धारा ज्योंहि आगे से आगे बहती रहे।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों सहित कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अध्यापकों को हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव, कला व संस्कृति विभाग हरियाणा की कला एवं संस्कृति अधिकारी पेंटिग श्रीमती रेणु हुडडा, प्रोग्राम अधिकारी पूनम अहलावत , सेक्टर 26 विद्यालय की प्रधानाचार्य संजू शर्मा, वाईस प्रिंसीपल नीलम शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY