कलमवीर विचार मंच से जुड़े स्थानीय साहित्यकारों करुणेश वर्मा, वीरेंद्र कौशिक,अनिल भारतीय, शिव ओम पाराशर, मोहित कौशिक,सुनीता सिंह व सोनू मुंजाल आदि ने हरियाणा के सुचर्चित गज़लकार सतपाल स्नेही को मिले सोम साहित्य सम्मान पर प्रसन्नता जताते हुए इसे उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक साधना का गौरवशाली परिणाम बताया है। श्री स्नेही को उक्त सम्मान शैली साहित्यिक मंच व अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की रोहतक इकाई द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से आयोजित एक समारोह में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के सानिध्य में संपन्न इस समारोह की अध्यक्षता देश के जाने-माने साहित्यकार डॉ.मधुकांत अनूप बंसल ने की व संचालन डॉ.चंद्रदत्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ के के अलावा झज्जर व रोहतक के अनेक साहित्यकार भी उपस्थित रहे।