केशव इवेंट के 50 सफल आयोजन

0
643

WhatsApp Image 2021-03-23 at 11.48.49 AM
केशव इवेंट केडायरेक्टर  ने  हौजखास में  MOONSHINE CLUB ME  पार्टी आयोजित की जिसमे कपिल वर्मा द्वारा इस पार्टी की पूरी व्यवस्था की गयी .इस सक्सेस पार्टी में फैशन फिल्म मीडिया ,सोशल ,POLICE ,सहित समाज के दिग्गज लोगो ने शिरकत की .बिग बॉस सीजन 10 की चर्चित प्रतियोगी प्रियंका जग्गा इस पार्टी में सेलिब्रिटी गेस्ट रही .प्रियंका ने केक काटकर लोकेश वर्मा को बधाई दी .अतिथियों की  लिस्ट में क्राइम ब्रांच के मशहूर शाप शूटर रविंदर चहल ,ममता श्रीवास्तव (बूगी बूगी फेम ),बूबी फकीरा (सिंगर ),मनोज चंद्रा ( अधिकारी -दिल्ली सरकार ),दिवांशु मल्होत्रा (टोटल टीवी ),डॉक्टर कमल शर्मा ,रमन सैनी ,नीरज ,सोनू, मनीष ोलंकी ,हेम चन्दर ,अवनि जैन ,दीपक देवल ,गौतम देवल सहित समाज के कई सम्मानित लोगो ने दिल्ली की इस पार्टी को एक सफल यादगार पार्टी बनाया .लोकेश वर्मा ने सभी अतिथियों को पुष्प का गुच्छा भेंट कर सभी का स्वागत किया .लोकेश वर्मा ने मीडिया में बताया की ये पार्टी सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि केशव इवेंट के सभी सदस्यों की म्हणत से ही 50  सफल आयोजन तक पहुंची .सभी लोगो ने इस आयोजन के लिए लोकेश वर्मा को शुभ कामनाये दी .

LEAVE A REPLY