दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ अनीता यादव के सिर पर सजा ‘महामूर्ख 2023’ का ताज!

0
106

WhatsApp Image 2023-03-10 at 4.46.35 PM
(रिपोर्ट -विनोद पाराशर)
आज की इस भागम भाग और उठापटक वाली जिंदगी में सुकून के कुछ पल निकालना बहुत मुश्किल काम है।खुलकर हंसी-ठिठोली करना तो हम कभी का भूल चुके हैं।होली एक ऐसा त्यौहार है,जिस पर हम आपसी मतभेद भूल कर,एक दूसरे को गले लगाते हैं।हास-परिहास के माध्यम से,समाज में व्याप्त विसंगतियों पर उंगली उठाते हैं। आजन्म हास्य व्यंग्य को समर्पित डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव जी ने लगभग 37 वर्ष पूर्व ‘आस्वाद’ नाम की संस्था की स्थापना की थी। यह संस्था प्रत्येक वर्ष होली के आसपास मूर्ख सम्मेलन का आयोजन करती है,जिसमें हास्य- व्यंग्य का एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संस्था की ओर से हास्य व्यंग्य की विधा को समर्पित किसी एक विद्वान को मूर्खाध्यक्ष भी मनोनीत किया जाता है।
गत रविवार 5 मार्च 2023 को ‘आस्वाद’ और ‘राष्ट्र किंकर’ के संयुक्त तत्वावधान में, मोहन गार्डन(उत्तम नगर,दिल्ली) के, कमल मॉडल पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित 37 वें मूर्ख सम्मेलन में, दिल्ली विवि में प्रोफेसर व प्रसिद्ध व्यंग्यकार डाॅ. अनीता यादव को मूर्खाध्ययक्ष मनोनीत किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार,संपादक,कार्टूनिस्ट,अभिनेता एवं गायक (और भी न जाने ??) श्री किशोर श्रीवास्तव के चुलबुले संचालन में हास्य व्यंग्य की कविताओं से लबालब एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया । दिल्ली व आसपास के राज्यों से पधारे कवियों ने अपनी अपनी कविताएं पढीं,जिनमें शामिल थे, डाॅ. अम्बरीश कुमार, विनोद बंसल, घमंडी लाल अग्रवाल, साहित्य कुमार चंचल, इन्द्रजीत सुकुमार, विनोद पाराशर, इब्राहिम अल्वी, संजीव निगम, सतीश दीक्षित, अमित गुप्ता, आर बी शर्मा पागल, रणविजय सिंह सोमवंशी, दिनेश उपाध्याय, नेहा नाहटा, सविता सिंह, दीपा गुप्ता,उषाश्रीवास्तव, अमित गुप्ता, और सविता सिंह आदि।
आस्वाद के संस्थापक स्वर्गीय डाॅ. रमाकान्त श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा श्रीवास्तव जी व वरिष्ट सदस्य श्रीमती दर्शना गोयल ने,इस वर्ष के मूर्खाध्यक्ष का ताज़ डॉक्टर अनीता यादव को पहनाया ।
अंत में सभी कवियों को स्मृति चिन्ह और श्रोताओं को मनोरंजक उपाधियां देकर विदा किया।

LEAVE A REPLY