मानव निर्माण जागृति मंच द्वारा दिनांक 19 नवंबर 2017 दिन रविवार को बड़ौत शहर में सभी जरूरत मंद लोगो को सर्दियों के गर्म कपड़ो का वितरण किया गया, जिसका लाभ लगभग 60 से 70 लोगो को मिला, यह कार्य संस्था के अध्यक्ष अंकित जैन, जिला सचिव आशु जैन, जिला प्रमुख रमन जैन, कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुशवाहा, आशीष कुमार एवं विपिन कुमार की उपस्थिति में किया गया। जिसमे मानव निर्माण जागृति मंच की टीम एवम शहरवासियों का मुख्य योगदान रहा, मानव निर्माण जागृति मंच द्वारा इस तरह के कार्य पहले भी बहुत बार किये जा चुके हैं जिसमे संस्था की टीम के साथ साथ सभी शहरवासियों का भी पूर्ण समर्थन मिलता रहा हैं सकारात्मक सोच के साथ समाज और देश के विकास में किये गए इस तरह के सभी प्रयास सदैव प्रशसनीय रहेंगे।
अंकित जैन (अध्य्क्ष)