प्रजापत कॉलोनी उत्तम नगर में 200 गज प्लाट पर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

0
258

WhatsApp Image 2021-07-27 at 7.52.51 PMWhatsApp Image 2021-07-27 at 7.52.36 PM

बड़े ही हर्ष के साथ आप लोगों को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 26 जुलाई 2021 को प्रजापत कॉलोनी उत्तम नगर में 200 गज प्लाट पर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन दिल्ली के लोकप्रिय विधायक श्री नरेश बाल्यान जी एवं प्रजापत कॉलोनी के प्रधान परम आदरणीय श्री हरी किशन जी के कर कमलों द्वारा आज किया गया। आज प्रजापति समाज उत्तम नगर बड़ा ही उत्साहित था। क्योंकि उसका एक बहुत बड़ा सपना आज स्थानीय विधायक श्री नरेश बाल्यान जी और उनकी टीम के सहयोग से पूरा होने जा रहा था।
इस कार्यक्रम मे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता श्री मति  सुमन कोशिश, श्री हरेंद्र बाल्यान, श्री दीपक वोहरा,श्री संगीत शुक्ला, बड़े भाई और युवा नेता आम आदमी पार्टी श्री रघुवीर प्रजापति जी उपस्थित थे।
इस मौके पर कॉलोनी के कई गणमान्य लोग श्री गिरिराज जी, श्री बाबू लाल प्रधान मन्दिर कमेटी सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री राकेश प्रधान जी, एवम् समस्त कॉलोनी वासी, एवं आदरणीय रामचंद्र प्रजापति महासचिव प्रजापति विकास समिति, श्री प्रकाश प्रजापति युवा अध्यक्ष प्रजापति विकास संगठन, श्री डोरी लाल मैनेजर प्रजापति धर्मशाला पालम, श्री राजेश कुमार वर्मा मुख्य महासचिव प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश आदि उपस्थित थे।
उपस्थित सभी लोगों ने श्री नरेश बाल्यान जी का माला पहनाकर स्वागत किया।उनका और उनकी पूरी टीम का इस ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद किया।

प्रजापत विकास समिति उत्तम नगर

LEAVE A REPLY