जानिये क्या है, मार्च -2018 राशिफल में खास…

0
578

pandit rajendra kaushik

पंडित राजेंद्र कौशिक

 9818879215

मेष (Aries)

घर गृहस्थी दफ्तर के काम की उलझने बढ़ेंगी, अनावश्यक खर्चा बढ़ेगा, बढ़ते उत्तरदायित्व एवं जिम्मेदारी को संभाले, लाभ की ओरहिस्सा बढेगा, भूमि व वाहन का लें-देन का विचार पूरा होगा |

वृषभ (Taurus)

अचानक उन्नति, धन लाभ का योग बनेगा, राज-समाज में सम्मान मिलेगा, शुक्र की मासिक दशा है | देव दर्शन का संयोग बनेगा, पिछले महीने में धन खर्च हुआ उसकी पूर्ति जल्द होगी|

मिथुन (Gemini)

सोची समझी योजना कारगार होगी, पूंजी का निवेश लंबी योजना में होगा, भूमि वाहन आदि में लाभ होगा, भवन व कृषि का लाभ होगा, लेकिन मासिक दिशा राहु होने से खर्चा बढ़ेगा, झगड़ा न करें, कुछ झूठा आरोप लग सकता है |

कर्क (Cancer)

घर गृहस्ती में चहल-पहल रहेगी,बढ़ते जनसंपर्क का लाभ ले, मासिक दिशा गुरु होने से चतुर्थ भाव में धन हानि एवं खर्चा बढेगा, तथा 20 मार्च से गाड़ी वाहन सावधानी से चलाएं, लेकिन सपने गलत दिखेंगे विचार ना करें|

सिंह (Leo)

मार्च मास में कुछ विशेषता मिलेगी, भूमि – वाहन आदि  की इच्छा पूरी होगी, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, यात्रा के आसार बनेंगे, अचानक विशेष खबर मिलेगी, जिसके कारण टेंशन बढ़ेगी, सावधानी बरतें |

कन्या (Virgo)

आशा-निराशा का योग समान है| अपने कर्तव्य का सही पालन करें, व्यर्थ विवाद से बचें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, शनिवार को हनुमान जी का प्रसाद चढ़ाये  है तथा बंदरों को फल खिलाएं, वैष्णव भोजन खाएं|

तुला (Libra)

रुका हुआ धन मिलेगा, शत्रुओं से वाद विवाद से बचें, धन कमाने का स्रोत मिलेगा, साथी मित्रों से विवाद हो सकता है, दिनचर्या बनाए रखें, कृपया स्नान करते समय जल में हल्दी डालकर स्नान करें तो उत्तम रहेगा|

वृश्चिक (Scorpio)

नए काम की इच्छा शक्ति बढ़ेगी, पूर्व समय की अपेक्षा से आमदनी खर्चा बढ़ेगा, संभव हो तो यात्रा डाल दे, कोई तो उलझन में डालने की कोशिश करेगा, लेकिन शत्रु ( बुध) होने से नुकसान हो सकता है, वाहन ध्यान से चलाएं|

धनु (Sagittarius)

आशा निराशा का योग एक समान है, अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहें, बढ़ते उत्तरदायित्व को संभालने की यात्रा को टाल दे | 22 मार्च के बाद खर्चा बढेगा,कानूनी झंझट से बचे रहें|

मकर (Capricorn)

भाग्य विकास के लिए अच्छा रहेगा, साझे काम, शादी संबंध का संयोग बनेगा, लंबी यात्रा, उपयोगी वस्तु का लेन-देन का विचार बनेगा | निर्माणाधीन काम अधूरा रह सकता है, नये  आदमी से मुलाकात होगी, विश्वास ना करें|

कुंभ (Aquarius)

बनते-बिगड़ते परिवेश में नए आयाम मिलेंगे, दीर्धकालीन विवाद की निवृत्ति, अन्नद्रव्य, वस्त्र आदि की प्राप्ति होगी| गृहस्ती, साहित्य व संगीत में सरसता बढ़ेगी,  शुभ समाचार मिलेगा, चंद्र दशा होने के कारण काम रुकावट के साथ विजय होगी|

मीन (Pisces)

भाग्य अनुकूल विकास को बल मिलेगा, घर गृहस्ती, वाहन आदि का विचार बनेगा| छोटी यात्रा लाभप्रद होगी | पुण्य तथा तीर्थ का संयोग बनेगा, अधूरी योजना पूरी होगी, मास के शुरू  में रूकावट तथा मास अंत में काम बनेगा, सफेद वस्तु दूध- चावल दान करें|

LEAVE A REPLY