पंचकूला/रायपुररानी, 28 अगस्त 2022ः
सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा ब्रांच टोडा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 78 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु सिविल अस्पताल पंचकुला के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस शिविर का उद्घाटन बहन कुसुम सोनी जी इंचार्ज ब्रांच पंचकुला द्वारा किया गया।उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जनकल्याण के लिए की गई सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की। संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर विश्व भर में अनेक सेवाएं की जा रही हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके, जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज, क्षेत्रीय संचालक राजेश गौड़ ,बरवाला के मुखी चमनलाल व राम सवरूप मुखी रायपुर रानी विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर टोडा ब्रांच के मुखी सुरेश कुमार द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम तथा रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी ने ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए” का सन्देश पूरी मानवता को दिया। संत निरंकारी मिशन के श्रदालु इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है और वर्तमान सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर और आगे बढ़ाया जा रहा है।