त्रिलोकपुरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया

0
412

ms

ms-2pg

लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली। त्रिलोकपुरी 25 ब्लॉक में निशुल्क स्वस्थ शिविर एवं दवाई वितरणशिवीर का आयोजन किया गया | इसका आयोजन श्री बालाजी युवा मंडल की और सेकिया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में पंडित दिनेश शर्मा,दीपक प्रधान,और लाल जी कोली का विशेष योगदान रहा । इस शिविर में सैकड़ो लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व अपनीहर प्रकार की बीमारी की जाँच कराई ।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललित जोशी सहित , रामचरण गुजराती, सरोज शेर सिंह, रविंद्र कोली, अजय भंडारी,राजेश पारचा,सुनील पांडेय,कोमल करोतिया, प्रेमा देवी व अन्य लोग शामिल हुए ।इस कार्य में डॉ.एस.ऐ.खान,पायल, कुशाल, अजय चौहान, विशाल, दिलीप, किशोर, आशीष, विशाल पारचा, राहुल ,अखिल ,विकास, विनय, सूरज, विवेक बेनीवाल, विक्रम, अनिल, धर्मबीर, पंकज, भावना ढकोलिया का योगदान रहा।

लाल जी कोली ने बताया की इस शिविर का आयोजन गरीब लोगो की निशुल्क स्वास्थ्य कीजाँच करना और उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध कराना है हम हर 6 महीने में इस शिविर का योजन करते रहेंगे जिससेसबको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY