कलात्‍मक लोक जीवन के छायाचित्रों की प्रद‍र्शनी

0
390

4X6

कला कुम्‍भ एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी देवास, त्रिवेणी कला एवं पुरातत्‍व संग्रहालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में प्रख्‍यात कलाकार फोटोग्राफर श्री कैलाश सोनी के लोक सांस्‍कृतिक चित्रों की प्रदर्शनी, त्रिवेणी कला एवं पुरातत्‍व संग्रहालय, उज्‍जैन में दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित हैं ।

          दिनांक 10 जनवरी 2020 को संघ्‍या 5:00 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ विधि के अवसर पर  स्‍वामी नारदानंद जी सिद्धाश्रम, उज्‍जैन तथा अपर कमीश्‍नर उज्‍जैन संभाग श्री प्रतीक सोनवलकर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें । उदघाटन पश्‍चात् स्‍वामी जी का लोक संस्‍कृति परम्‍परा पर व्‍याख्‍यान भी रखा गया हैं ।

प्रदर्शनी दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक प्रतिदिन 12 बजे से रा‍त्रि 8 बजे तक खुली रहेगी ।

सभी कला प्रेमियों, साहित्‍यकारों, पत्रकारों तथा उज्‍जैन के नागरिक सादर आमंत्रित हैं ।

अवधेश श्रीवास्‍तव

प्रभारी अधिकारी

LEAVE A REPLY