108 देव वृक्ष पीपल रोपित किए

0
236

WhatsApp Image 2021-07-17 at 1.52.28 PM

गाजियाबाद गोविंदपुरम सामाजिक कार्यों में अग्रणी सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम के हरित भारत अभियान के तहत हरिओम गुप्ता ऑनर शिवम प्रोविजनल स्टोर के मालिक तथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल नया गाजियाबाद के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने अपनी टीम के साथ 111 पौधे देवव्रत पीपल ग्रीन बेल्ट में रोपित किए जिसमें 8 सदस्यों की टीम ने अपने हाथों से खड्डे खोदकर  पीपल के पौधे लगाकर पानी से पूजन किया इस कार्य में लगभग कुल 111 पीपल के पौधे रोपित किए गए जिसमें समय प्रातः 7:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक व्यापक विशाल पौधारोपण अभियान पूरा हुआ हमारे परम मित्र हरिओम गुप्ता जी हमारे साथ 111 देव वृक्ष पीपल गोविंदपुरम की ग्रीन बेल्ट में रोपित किए

LEAVE A REPLY