मालाव के लोक सांस्कृतिक परिवेरी के श्रेष्ठ फोटोग्राफ की प्रदर्शनी का उदघाटन ‘त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय’ उज्जैन में सम्पन्न हुआ । कलाकार फोटोग्राफ श्री कैलाश सोनी के राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फोटो की यह प्रदर्शनी मालाव की लोक संस्कृति, लोक मानस, परिवेश को शानदार तरीके से अभिव्यक्त करती हैं । प्रत्येक फोटो दर्शक को बांध लेता हैं ।
प्रदर्शनी, त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय तथा कलाकंभु एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी देवास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई हैं । प्रदर्शनी का उदघाटन प्रख्यात शक्तिपाताचार्य महामंडलेश्वर स्वामी नारदानंद जी महाराज तथा श्री प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त पंचायत, इन्दौर ने किया ।
समस्त कलाकारों, साहित्यकारों, गणमान्य नागरिाकों को आचार्य स्वामी नारदानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुये कला पर अपना व्याख्यान दिया हैं । वरिष्ठ साहित्यकार जीवनसिंह ठाकुर ने मालवा की कला परंपरा एवं सोनी के चित्रों पर वयाख्यान दिया । श्री सोनवलकर ने कला समीक्षा की ।
अतिथियों का स्वागत त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के प्रभारी श्री अवधेश श्रीवास्तव, संग्रहाध्यक्ष श्री रामसिंह लोमारे ने किया । संचालन मनीष वैद्य ने किया । आभार अमेयकांत ने व्यक्त किया ।
कला प्रदर्शनी दिनांक 16 जनवरी 2020 तक रहेगी ।