गोविंदपुरम गाजियाबाद पिछले 15 दिनों से परोपकार फाउंडेशन ने सुबह शाम जरूरतमंद लोगों के घर घर जाकर 15 दिन का राशन वितरण किया कोरोना काल में आर्थिक तंगी से झेल रहे परिवार तथा परिवार में कोई कमाने वाला ना होने पर दाने-दाने को मोहताज हो चुके परिवारों को कुछ राहत की सांस दे सकें इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं होता यह कहना है परोपकार फाउंडेशन के संयोजक पुष्कर त्यागी का आज इसी कड़ी में शाम 7:00 बजे कृष्णा गार्डन और कैलाश पुरम में झूंगी झोपड़ियों तथा गरीब परिवारों को सूखा राशन वितरण किया इस शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम के संस्थापक एवं पर्यावरणविद शिक्षाविद राजीव त्यागी ‘राज’, विशाल गोयल तथा अपने साथियों के साथ मिलकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दिया लगातार 15 दिनों से इस कार्य को निरंतर सेवा के भाव से किया जा रहा है आगे भी यह क्रम जारी रहेगा परोपकार फाउंडेशन पिछले साल से लगातार निरंतर जरूरतमंद लोगों को सहयोग करता आ रहा है राजीव त्यागी राज ने सभी सबवे लोगों से विनम्र अपील की है कि वह इस नेक कार्य में आगे आए और हमारा साथ दें