राष्ट्रीय महिला गौरव सम्मान का आयोजन

0
362
DSC_7935
 
महिलाओं की इज्जत करना हर पुरूष का दायित्व है फिर चाहे वह उसका भाई हो दोस्त हो पति हो या फिर सहकर्मी और इस चलन की शुरूआत हर इंसान को अपने घर से करनी चाहिए। एक महिला ही है जो अपने बेटे को महिलाओं की इज्जत करना सिखा सकती है, यह कहना था भारतीय महिला गौरव सम्मान समारोह में अदाकारा पूनम ढ़िल्लों का। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि यह समारोह देश के विभिन्न क्षेत्रों से अग्रणी महिलाओं को समर्पित है जिन्होने अपने क्षेत्रों में एक विशेष योगदान दिया है। 
यह समारोह स्पीकर हाॅल कान्सिटटयूशन क्लब में आयोजित हुआ। इस समारोह में माननीय गुरूजी श्री धर्म भूषण सदगुरू ब्रहमेशानंद आचार्य स्वामी महाराज (पीठाधीश पद्नाभः शिष्य सम्प्रदाय तपोभूमि कुण्डई पोंडा गोवा), पूर्वी दिल्ली मेयर सत्या शर्मा, आज का प्रहरी के संपादक संतोष दुबे, ग्लोबल योग एलाएंस के निदेशक डा॰ गोपाल व एयर इंडिया के पूर्व महानिदेशक डा॰ आमोद शर्मा उपस्थित हुए। 
DSC_7952
इस अवसर पर धर्म भूषण सदगुरू ब्रहमेशानंद ने कहा कि प्रकृति हमारी मां के रूप में होती है और हमें मां का सम्मान हर रूप में करना चाहिए। यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे इतनी विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। मेयर सत्या शर्मा ने सम्मानित सभी महिलाओं को उनके विशेष कार्याें के लिए धन्यवाद दिया और कहा महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पिछड़ी नहीं रह गयी है बस कमी है तो उनको मौका देने की। संपादक संतोष दुबे ने कहा कि आज का प्रहरी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदा ही तत्पर है और हमारी सदा यही कोशिश रहती है कि उन महिलाओं को सम्मानित कर सकें जो समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है।
डा॰ गोपाल ने कहा इस कार्यक्रम में गुरू माँ ब्राहमी देवी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, सुषमा साहू (सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार) को समाजसेवा के लिए, डा॰ सुचेता प्रियवादिनी शिक्षा के क्षेत्र में, डा॰ जयप्रभा मेनन कला एंव संस्कृति के लिए तथा डा॰ सोनिया रावत चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानित किया है। 
प्रेस सचिव
सुनील पाराशर

LEAVE A REPLY