सहायक निदेशक, सेवायोजन रमा शंकर ने बताया है कि दिनांक 04.12.2017 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, इलाहाबाद के परिसर में एक वृहद रोजगार मेले का आनलाइन आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी ”एस0आई0एस0 इण्डिया लि0’’ द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आयु सीमा 20 से 35 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण(वेतन रू0 7500) रिक्तियों की संख्या 300(पुरूष), ”शिवशक्ति बाॅयोटेक प्रा0लि0’’ द्वारा डोर टू डोर मार्केटिंग के पद पर आयु सीमा 20 से 35 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण(वेतन रू0 6500) रिक्तियों की संख्या 30(पुरूष), ”हीड हेल्ड हाई फाउण्डेशन’’ द्वारा फेलोशिप ट्रेनर के पद पर आयु सीमा 20 से 40 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण(वेतन रू0 6000) रिक्तियों की संख्या 20(पुरूष/महिला), ”द पोंटी चड्ढा फाउण्डेशन’’ द्वारा आर्मड सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आयु सीमा 18 से 35 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण(वेतन रू0 11500) रिक्तियों की संख्या 185(पुरूष), ”वेलसन फार्मर फर्टीलाइजर प्रा0लि0’’ द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर आयु सीमा 22 से 35 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण(वेतन रू0 5100) रिक्तियों की संख्या 7(पुरूष), ”विनूथना फर्टीलाइजर’’ द्वारा सेल्स ट्रेनी के पद पर आयु सीमा 20 से 35 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण(वेतन रू0 6500) रिक्तियों की संख्या 50(पुरूष) एवं ”आर्बिट इण्टरप्राइजेज’’ द्वारा आपरेटर ट्रेनी के पद पर आयु सीमा 18 से 25 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण(वेतन रू0 9250) रिक्तियों की संख्या 350(पुरूष/महिला) अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यालय परिसर में ही किया जायेगा । उपरोक्त रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए महिला/पुरूष बेरोजगार अभ्यर्थी जो आनलाइन आवेदन करेंगे वही अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र होंगे । सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइट.sewayojan.up.nic.inपर दिनांक 03.12.2017 तक आनलाइन आवेदित अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं ।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 03.12.2017 को सायं 03ः00 बजे तक कार्यालय में आकर भी आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी आवेदन करवा सकते हैं । आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो कर चयन प्रक्रिया में सहभागिता कर सकते हैं। इसके लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।