फरीदाबाद : 9 अप्रैल, 2021 : संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवनों में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से कोविड-19 टिकाकरण शिविर आयोजन करने का प्रस्ताव दिया गया है | इस प्रस्ताव के अंतर्गत मिशन की ब्रांच फरीदाबाद में सोमवार 12 अप्रैल, 2021 को सेक्टर 21 C स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में टिकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
यह शिविर यूपीएचसी मेवला महाराजपुर – बी.के अस्पतालके सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जो पूर्णत: निशुल्क होगा | शिविर प्रात: 10 बजे से आरम्भ हो कर दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक टिकाकरण का लाभ ले सकते हैं|टिकाकरण के लिए आने वाले सभी नागरिकों को अपना आधार कार्ड साथ में ले कर आना अनिवार्य रहेगा | शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा | इस शिविर में जहाँ यूपीएचसी की स्वास्थ्य अधिकारी डा. गीता व उनके सहयोगी योगदान देंगे वहीं संत निरंकारी सेवादल के सदस्य भी सेवा में भाग लेंगें |
राकेश चौधरी
प्रेस विभाग
ब्रांच – फरीदाबाद