
नई दिल्ली 17दिसंबर। महाकाल की नगरी उज्जैन में श्री मो तीर्थपीठ में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर के 22 वे अधिवेशन में “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं ग्लोबल बुक ऑफ रिकार्ड्स “से सम्मानित राष्ट्रीय पत्रिका ट्रू मीडिया( नई दिल्ली) के राजस्थान ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार शंभू पंवार (झुंझुनू) को डॉक्ट्रेट( विद्या वाचस्पति ) की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
समारोह में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ सुमन भाई जी”मानस भूषण” अधिष्ठाता डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा’अरुण, कुलपति डॉ तेजनारायण कुशवाहा, कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ साह,उप कुलसचिव डॉ प्रेमचंद पाण्डेय, सुदामा महतो, ने शम्भू पंवार को पत्रकारिता के क्षेत्र में हिंदी सेवा साधना, हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर “विद्यावाचस्पति” (डॉक्ट्रेट) की मानद उपाधि से विभूषित किया।
श्री पंवार ने पिछले 31 वर्ष से स्वच्छ और निर्भीक पत्रकारिता के रूप में राज्य में अपनी अलग पहचान कायम की है।
पंवार को यह सम्मान मिलने पर पत्रकारों,साहित्यकारों, सामाजिक संस्थानों ने ख़ुशी जाहिर करते हुवे शुभकामनाऐं दीं।