मानवता की ओर एक कदम के हरित भारत अभियान के तहत 111 बेलपत्र एनडीआरएफ कैंपस में रोपित किए
कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरफ कैंपस में सामाजिक कार्यों में अग्रणी सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम ने हरित भारत अभियान के तहत अब तक हजारों पौधे रोपित कर चुकी है हर साल 5 जून से इनका पौधारोपण अभियान शुरू हो जो 31 अक्टूबर तक मनाया जाता है महाशिवरात्रि के पावन सावन माह में बेलपत्र के पौधे रोपित करना बहुत ही अति शुभ माना जाता है शिव पुराण के अनुसार सावन के माह में बेलपत्र रोपित करने को बहुत ही अति शुभ माने गया है जिससे कि महादेव खुश होते हैं कमांडेंट पीके तिवारी जी का मुख्य सानिध्य रहा तथा एनडीआरएफ के जवानों के साथ, संस्था के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, संस्था के उपाध्यक्ष आर एस तिवारी, पंडित हरिओम गौड, चिंटू भैया, सुनील चौधरी, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे तथा प्रोग्राम के उपरांत जलपान की उचित व्यवस्था रही नरेश चौहान जी ने सभी का आभार प्रकट किया