ट्रू मीडिया ग्रुप द्वारा प्रकाशित ट्रू मीडिया पत्रिका के जुलाई 2021 अंक जो श्रीमती अर्चना गर्ग के व्यक्तित्व- कृतित्व पर केंद्रित विशेषांक का विमोचन एवं श्रीमती रेखा अस्थाना द्वारा रचित गद्य-पद्य पुस्तक ‘उड़ के स्पंदन’ का लोकार्पण समारोह क्रिस्टल क्रॉउन, क्रॉस रिवर मॉल दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री अश्वनी महाजन, राष्ट्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, विशिष्ट अतिथि डॉ शारदा जैन, चेयरमैन wow इंडिया, डॉ पूर्णिमा शर्मा, महासचिव wow इंडिया, श्री मदन मलिक, अध्यक्ष भारत विकास परिषद, श्री ओमप्रकाश प्रजापति, संपादक ट्रू मीडिया उपस्थित रहे। श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने स्वागत उद्धबोदन दिया, श्री अश्वनी महाजन द्वारा ने इस अवसर पर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को समझाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की प्रेरणा दी, श्रीमती अर्चना गर्ग ने सभी का इस विशेषांक में अपने विचारों को प्रकट करने में, ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति का विशेष रूप से विशेषांक प्रकाशन के लिए साधुवाद दिया। श्रीमती रेखा अस्थाना द्वारा अपनी पुस्तक के बारे में उनकी रचनाओं का उल्लेख करते हुए उसके प्रकाशक को आभार किया। कार्यक्रम में डॉक्टर शारदा जैन, डॉ पूर्णिमा शर्मा, श्री मदन मलिक द्वारा उद्बोधन देते हुए श्रीमती अर्चना गर्ग के कार्यों एवं व्यक्तित्व की सराहना की, और भविष्य में भी संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अंत में ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का मंच सञ्चालन बड़े ही मनमोहक अंदाज में श्रीमती लीना जैन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।