नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2017: सांसद डॉ. उदित राज ने आज डीडीए वीसी उदय प्रताप सिंह से विभिन्न मुद्दों सम्बंधित मुलाकात की | डॉ. उदित राज ने कहा कि बी.जी.शिरके प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को डीडीए के द्वारा नरेला में लगभग 24 हजार फ्लैट निर्माण का काम दिया गया था लेकिन इस कंपनी ने तय सीमा दिसंबर 2016 में निर्माण कार्य पूरा करने में असफल रहा है और हजारो ट्रक निकली मिट्टी को अवैध रूप से बेचने के लिए इसे न केवल दण्डित किया जाये बल्कि भविष्य में इस कंपनी को कोई भी कार्य नही दिया जाये | इसके अतिरिक्त डॉ. उदित राज ने और भी कई प्रमुख मुद्दे डीडीए वीसी व अधिकारियों के समक्ष रखे जिसमे डीडीए के कर्मचारियों को पिछले वर्ष से उन्हें बोनस नही मिला है जिसको लेकर डीडीए वीसी ने यह आश्वासन दिया है कि इस मामले को लेकर वित्त मंत्री के पास इस मामले को लेकर जायेंगे और जल्द से जल्द इस समस्या का कोई न कोई हल जरुर निकला जायेगा |
डॉ. उदित राज के साथ मीटिंग में ताहिरपुर गाँव से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे उनका कहना है कि उनसे अभी भी चूल्हा टैक्स वसूला जाता है जबकि सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में ही सभी प्लाटों को फ्री होल्ड कर दिया गया था लेकिन इसकी घोषणा वर्ष 2014 में हुई इसलिए गांववालों को इसका दंड क्यों दिया जाये | इसके अतिरिक्त आतंकवाद के दौर में पंजाब से आये लोगों को नरेला और रोहिणी में प्लाट दिया गया था लेकिन समय से क़िस्त अदायगी न कर पाने की वजह से उनपर भारी ब्याज हर्जाने के तौर पर लगा दिया है इसलिए पंजाब से आये प्रवासियों की यह मांग है कि उनके ऊपर भी कश्मीरी पंडितों की तरह से ब्याज हटाया जाये और उन्हें क़र्ज़ मुक्त किया जाये |
डॉ. उदित राज ने मुंडका के टिकरीकलां में रहने वाले मूलतः दलित समाज के लोग जो की प्लास्टिक का व्यापार करते है और उनके पास पर्याप्त जमीन नहीं है इसलिए यह आग्रह करता हूँ कि उन्हें 300 और 500 मीटर की जमीन मुहैया करायी जाये | जिससे उन्हें व्यापार करने में आसानी हो सके | वहीँ मुंडका विधानसभा के पास निहाल विहार में डीडीए पार्क की सफाई का मुद्दा भी वीसी के समक्ष रखा | लोगों का कहना है कि इस पार्क की चारो ओर दीवार न होने की वजह से यहाँ कूड़ा डाला जाने लगा और आज स्थिति यह है कि यहाँ सैकड़ों ट्रक कूड़ा इकठ्ठा हो गया है अर्थात इस पार्क की सफाई हेतु सबसे पहले यहाँ से कूड़े के ढेर को हटाया जाये |