“विख्यात गायिका विदुषी किशोरी अमोनकर जी की याद में गुरुग्राम 6 मई की एक शाम”

0
396

 

invite 6 may geetesh ji

गुडगाँव में संगीतज्ञों एवं संगीत प्रेमियों द्वारा गठित ग्रुप “रैंडम बीट्स” द्वारा विदुषी किशोरी अमोनकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक भव्य शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है . इसमें विख्यात गायिका किशोरी जी के जीवन एवं उनके संगीत के क्षेत्र किये गये योगदान से उपस्थित लोगों को परिचित कराया जायेगा तदुपरांत प्रसार भारती द्वारा ‘ए’ ग्रेड से सम्मानित कलाकार पंडित गीतेश मिश्रा जी एवं ‘यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ़ द वर्ल्ड’ की उपाधि से सम्मानित मास्टर सत्यम उपाध्याय सहित विख्यात कर्नाटिक गायिका श्रीमती विजयलक्ष्मी बालाजी एवं श्रीमती पापोरी तालुकदार त्रेहान द्वारा शास्त्रीय एवं उप-शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 6 मई 2017 को शाम 6 बजे से गुडगाँव के आरडी सिटी, सेक्टर 52 में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल “डी आरडी स्कूल” के प्रांगण में किया जायेगा. सहयोगी कलाकार के रूप में सारंगी पर उस्ताद कमाल अहमद, तबला पर पंडित जयशंकर मिश्रा एवं श्री गौतम मिश्रा, हारमोनियम पर श्री कौशिक मित्रा, वायलिन पर श्रीमती उमा गणेशन एवं मृदंगम पर श्री ए गणेश उपस्थित होंगे

LEAVE A REPLY