डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल ने मणिपाल हॉस्पिटल और स्वदेशी जागरण मंच के साथ साझेदारी में आठवें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया। यह आयोजन गोविंदपुरम स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में किया गया। इस अवसर पर श्रीमान राजीव त्यागी ‘राज’, पर्यावरणविद ,तुलसीमैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गोविंदपुरम के पार्षद श्रीमान सोमवीर सोनी और श्रीमान अमित दबास भी इस अवसर सानिध्य रहा। योगाचार्य डॉक्टर सरोज सिरोही ने विभिन्न योगाभ्यास कराए तथा साथ-साथ उनके द्वारा होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। इस अवसर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिको ने भाग लिया । योगाचार्य डॉक्टर सरोज सिरोही ने आयुष मंत्रालय के द्वारा निर्धारित योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में बताया तथा उन्हें सही तरीके से करना भी सिखाया। योग में विश्राम अवस्था की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर का मुख्य आकर्षण नो डाइमेंशन मेडिटेशन था जो तनाव को दूर करने में बहुत अधिक सहायक होता है।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती सोमा सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह आयोजन योग की उस प्रकृति का साक्षी है जो सबको एक करने की क्षमता रखता है। डीपीएसजी इंटरनेशनल सदा लोगों के स्वास्थ्य तन और मन की कामना करता है अतः सभी ने स्वच्छता शपथ ली।